क्या हैं भगवान शिव को प्रसन्न करने के 11 उपाय (bhagwan shiv ji ko prasann karne ke 11 upay in hindi)

 नमस्कार,

         
          दोस्तों आज के इस लेख में हम शिवजी को प्रसन्न करने के कुछ उपायों के बारे में बात करेंगे। वैसे तो पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव जी को प्रसन्न करने के बहुत से उपाय आपको उनकी शिवपुराण की कथा में सुनने को मिल जाते हैं फिर भी आपके लिए हमने कुछ चुनिंदा उपायों को आपके लिए इस लेख में शामिल किया है।

शिवजी सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवी - देवताओं में से एक हैं। हमारे द्वारा किए गए थोड़े से प्रयास से ही भगवान शिव जी प्रसन्न होकर अपनी कृपा आप पर कर देते हैं। तो चलिए चलते हैं शिवजी को प्रसन्न करने वाले उपायों की ओर।



शिवजी सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवी - देवताओं में से एक हैं। हमारे द्वारा किए गए थोड़े से प्रयास से ही भगवान शिव जी प्रसन्न होकर अपनी कृपा आप पर कर देते हैं।


शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय
(Shivji ko prasann karne ke upay)


1.) यदि आपके पास कोई भी सामग्री नहीं है और आप भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको एक लोटा जल में थोड़ा सा गंगाजल डालकर इसे शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर उस लौटे के जल को चढ़ाना चाहिए।




2.) यदि आप भगवान भोलेनाथ की संपूर्ण कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको शिव मंदिर में या घर में ही भगवान शिव जी के सामने हर दिन सायं काल में एक घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए।

3.) 21 बेलपत्र लेकर उस पर चंदन या अष्टगंध से ओम नमः शिवाय लिखकर उसे किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

4.) यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है, बार-बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी आपको पूर्ण फल की प्राप्ति नहीं हो पा रही है तो आप गाय के कच्चे दूध में केसर मिलाकर भगवान भोलेनाथ को चढ़ाएं। ऐसा करने से मनुष्य का भाग्योदय होने लगता है।



5.) एक मुट्ठी चावल को गीला कर ले फिर उन चावल का पानी निकाल कर उसे अपने मुट्ठी में बंद कर लें इसके बाद अपनी मनोकामना बोलते हैं उन चावल को भगवान शिव के मंदिर में ले जाकर शिवलिंग पर चढ़ा दे।

6.) यदि आप धन या लक्ष्मी जी को प्राप्त करना चाहते हैं तो एक नारियल भगवान शिव जी को चढ़ाए। सोमवार के दिन, मासिक शिवरात्रि के दिन, प्रदोष के दिन, अमावस्या और पूर्णिमा पर भगवान शिव जी को एक नारियल जरूर अर्पित करना चाहिए।

7.) यदि आपके जीवन में बहुत सारे संकट या कष्ट है तो आपको भोलेनाथ के ऊपर जौं चढ़ाना चाहिए। भगवान शिव जी के ऊपर जौं चढ़ाने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

8.) यदि आपके घर में पितृदोष की समस्या है तो एक लोटे में जल लेकर उसमें काली तिल के कुछ दाने मिलाकर भगवान शंकर के मंदिर में चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से पितृदोष में शांति मिलती है साथ ही पितृदोष के कारण कार्यों में आ रही बाधाओं से भी मुक्ति मिल जाती है।




9.) भगवान शिव जी की वाहन नंदी अर्थात बैल को रोटी में घी लगाकर खिलाने और हरी घास खिलाने से भी भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। जो भी व्यक्ति सावन के महीने में नंदी को हरी घास खिलाता है उसके घर परिवार में खुशहाली आने लगती है।

10.) बहते पानी में रहने वाली मछलियों को भोजन खिलाने पर भी शिवजी की कृपा हम पर बनी रहती है व हम रोग से मुक्त रहते हैं।

11.) यदि आप अपने घर के गरीबी मिटाकर अपार धन की प्राप्ति करना चाहते हैं तो आपको गन्ने के रस से भगवान शिव जी का अभिषेक करना चाहिए। अभिषेक करते समय ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए।

गन्ने के रस से अभिषेक करने के बाद भगवान शिव जी को शुद्ध जल से स्नान जरूर कराएं। ऐसा करने पर आपके घर में लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहेगी।


इन 11 आसान उपायों को करके आप भी भगवान शिवजी को प्रसन्न कर सकते हैं आशा करती हूं आपको भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के 11 उपाय पर हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ