कुबरेश्वर धाम मंदिर सीहोर व पंडित प्रदीप जी मिश्रा की संपूर्ण जानकारी( Kubereshwar Dham Sehore or Pandit Pradeep Ji Mishra ki jankari in hindi)


नमस्कार,

               दोस्तों हिंदू धर्म में शिव को शिव पुराण कथा के माध्यम से प्रसिद्ध हुए पंडित प्रदीप मिश्रा जी जिन्हें लोग सीहोर वाले पंडित जी के नाम से भी जानते हैं। आज के इस लेख में हम पंडित प्रदीप मिश्रा जी कौन है? कुबरेश्वर धाम सीहोर में कहां स्थित है? कुबरेश्वर धाम कैसे पहुंचे? आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे। तो चलिए शुरू करते हैं हमारे आज के लेख के विषय में चर्चा।

पंडित प्रदीप मिश्रा जी कौन है? कुबरेश्वर धाम सीहोर में कहां स्थित है? कुबरेश्वर धाम कैसे पहुंचे?
Kubereshwar Dham Temple Sehore



कौन है पंडित मिश्रा सीहोर वाले ?
(kaun hai pandit mishra seehor waale in hindi) ?


पंडित प्रदीप मिश्रा जी एक अंतराष्ट्रीय शिव पुराण कथा वाचक है जो अपनी शिवपुराण की कथा तथा उसमें बताए गए उपायों के माध्यम से और कुबरेश्वर धाम मंदिर के निर्माण के कारण बहुत अधिक प्रसिद्ध हो चुके हैं।

औऱ पढ़े :- गायत्री चालीसा व गायत्री मंत्र के चमत्कार)

पंडित प्रदीप जी मिश्रा मध्य प्रदेश राज्य के सीहोर जिले के अंतर्गत निवास करते हैं। लोग इन्हें सीहोर वाले बाबा के नाम से भी जानते हैं। पंडित प्रदीप जी मिश्रा का उपनाम रघुराम है। 

वे स्नातक की परीक्षा पास कर चुके हैं। प्रदीप जी मिश्रा का जन्म 1980 में सीहोर में हुआ था। उनके पिता जी का नाम रामेश्वर दयाल जी मिश्रा है पंडित प्रदीप मिश्रा जी एक सेवा समिति चलाते हैं जिसे बिठलेश्वर सेवा समिति कहा जाता है।

कुबरेश्वर धाम मंदिर सीहोर क्या हैं ?
(kubareshvar dhaam mandir seehor kya hain in hindi) ?


पंडित प्रदीप जी मिश्रा जो कि एक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक हैं। जो अपनी शिवपुराण की कथा आस्था भजन व आस्था आदि चैनल व फेसबुक तथा यूट्यूब पर लाइव सुनाते हैं। 

कुबरेश्वर धाम मंदिर सीहोर अभी निर्माण हो रहा है अर्थात निर्माणाधीन धाम या मंदिर है। जो कि सीहोर में पंडित प्रदीप जी मिश्रा व उनकी समिति के द्वारा निर्माण किया जा रहा है।


कहते हैं कि कुबरेश्वर धाम मंदिर में हम जो कुछ भी सच्चे दिल से मांगते हैं भगवान शिव का नाम लेकर तो वह मनोकामना जरूर पूरी होती है।

कुबरेश्वर धाम मंदिर सीहोर में कहां स्थित है ?
(kubareshvar dhaam mandir seehor mein kahaan hai in hindi)


पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बनाया जाने वाला कुबरेश्वर धाम मंदिर सीहोर मध्य प्रदेश राज्य में सीहोर जिले के ग्राम चितावलिया हेमा में स्थित हैं। यह धाम सीहोर से भी 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सीहोर से चितावलिया हेमा ग्राम पहुंचने में लगभग 15 से 20 मिनट का समय लगता है।

कुबरेश्वर धाम सीहोर कैसे पहुंचे ?
(kubareshvar dhaam seehor kaise pahunche in hindi) ?


कुबरेश्वर धाम आप बस ट्रेन का की सहायता से पहुंच सकते हैं। कुबरेश्वर धाम जाने के लिए सबसे नजदीकी ट्रेन जंक्शन भोपाल व इटारसी हैं। भोपाल से सीहोर की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है।

(और पढ़ें :- हनुमान चालीसा लिखने के पीछे का रहस्य)

भोपाल पहुंच कर आप बस या टैक्सी के माध्यम से सीहोर तक पहुंच सकते हैं। इंदौर से सीहोर की दूरी 156 किलोमीटर है।

कुबरेश्वर धाम में रहने की व्यवस्था :-
(kubareshvar dhaam mein rahane kee vyavastha in hindi) :-


कुबरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप जी मिश्रा की समिति बिठलेश्वर सेवा समिति के द्वारा रहने, ठहरने व खाने की नि:शुल्क व्यवस्था कुबरेश्वर धाम में उपस्थित है।

तो दोस्तों को कुबरेश्वर धाम मंदिर सीहोर व पंडित प्रदीप जी मिश्रा की संपूर्ण जानकारी(Complete information about Kubereshwar Dham Temple Sehore and Pandit Pradeep Ji Mishra in hindi)पर आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ