प्रतिदिन मंदिर जाने का रहस्य,फ़ायदे या लाभ (pratidin mandir jaane ka rahasy,faayade ya laabh in hindi)

 नमस्कार,


            दोस्तों आज हम बात करेंगे प्रतिदिन मंदिर जाने के पीछे क्या रहस्य है? इसके बारे में । आपने हमेशा बड़े बूढ़ों या लोगों को यह कहते सुना होगा कि व्यक्ति को प्रतिदिन या सप्ताह में एक बार मंदिर जरूर जाना चाहिए। आज के इस लेख में हम मंदिर जाने से क्या लाभ होता है? इस पर चर्चा करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

प्रतिदिन मंदिर जाने का रहस्य,मंदिर जाने से क्या लाभ होता है?

Temple


मंदिर हिंदू धर्म का एक बहुत ही प्राचीन हिस्सा हैं। लोग प्राय: अपने कष्टों या मनोकामना की पूर्ति हेतु मंदिर जाते हैं, परंतु मंदिर जाने के अन्य कई लाभ भी होते हैं। तो आइए जानते हैं ।

मंदिर जाने के लाभ व फायदे
(Mandir jane k labh w fayde in hindi 
)


  • मंदिर जाने से मन शांत होता है। इसलिए जब भी आप अशांति का अनुभव करें तो मंदिर जरूर जाएं।

  • मंदिर में बजने वाले शंख, घंटी, नगाड़े आदि जो ध्वनि उत्पन्न करते हैं, उससे हमारे शरीर के चक्रों की चेतना जागृत होती है। 

  • मंदिर जाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हम पर नहीं होता है और यदि हो भी जाए तो नकारात्मक उर्जा हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।

(और पढ़ें :- हनुमान चालीसा लिखने के पीछे का रहस्य)

  • मंदिर जाने से आपके शरीर का औरा आज जिसे हम आभामंडल के नाम से जानते हैं शुद्ध होता है।

  • मंदिर को एक वैज्ञानिक पद्धति के द्वारा निर्मित किया जाता है जिससे कि मंदिर में बहुत अधिक मात्रा में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

  • मंदिर जाने से व्यक्ति में यह आत्मविश्वास आता है कि कोई तो शक्ति है जो उसके साथ अच्छे व बुरे समय में उसका साथ देती है।


आशा करती हूं मंदिर जाने के रहस्य या फायदों (pratidin mandir jaane ka rahasy,faayade ya laabh in hindi) पर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ