नमस्कार,
दोस्तों आपने हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक, बजरंग बाण आदि हनुमान जी से संबंधित पाठो के बारे में तो सुना ही होगा। पर हम आज यहां आपको हनुमान जी के एक और चमत्कारिक पाठ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हम हनुमान साठिका (Hanuman Sathika) के नाम से जानते हैं।
आइए जानते हैं हनुमान साठिका के बारे में कि हनुमान साठिका क्या है (Hanuman sathika ky h)? हनुमान साठिका की रचना किसने की है (Hanuman sathika ki rachna kisne ki h) ?हनुमान साठिका पढ़ने के लाभ या फ़ायदे क्या है (Hanuman sathika padhne ke labh ya fayde ky h) ? आदि के बारे में।
हनुमान साठिका की रचना किसने की ?
हनुमान चालीसा के समान ही हनुमान साठिका की रचना भी संत गोस्वामी तुलसीदास जी के द्वारा ही की गई है।
हनुमान साठिका में क्या है ?
हनुमान साठिका के अंतर्गत संत गोस्वामी तुलसीदास जी पवन कुमार अर्थात हनुमान जी की कीर्ति का वर्णन करते हैं। तुलसीदास जी कहते हैं कि जब आपने माता अंजनी के गर्भ से जन्म लिया तब सभी देवी-देवताओं ने आपकी जय-जयकार की और आकाश में नगाड़ों के बजने के साथ ही देवताओं के मन में हर्ष उत्पन्न हुआ।
हनुमान साठिका के अंतर्गत तुलसीदास जी लिखते हैं कि हनुमान जी ने सूर्य को लाल फल समझकर रथ सहित ही उसे खा लिया था। तब सभी की प्रार्थना पर आपने सूर्य देव को मुक्त किया। आपको माता सीता द्वारा अजय व अमर होने का आशीर्वाद भी प्राप्त है।
लक्ष्मण जी को जब शक्ति लगी तब आप ही सुषेन वैद्य को भवन समेत उठा कर ले आए थे और संजीवनी बूटी लाकर आपने ही लक्ष्मण जी के प्राणों को बचाया था। अहिरावण से आपने ही रामजी व लक्ष्मण जी को मुक्त कराया था।
आप सेवकों के दुखों को पल भर में नष्ट कर देते हो। हे पवन कुमार आपकी जय हो। आप जीवन में आने वाले संकट रूपी अंधेरे को सूर्य के समान दूर कर देते हैं। हनुमान जी आपको सभी संकट मोचन के नाम से बुलाते हैं।
हनुमान साठिका के अंतर्गत संत तुलसीदास जी लिखते हैं कि जो कोई भी मंगलवार को विधिपूर्वक हवन करेगा, धूप, दीप, नैवेद्य समर्पित करेगा और भक्तिभाव से हनुमान जी की स्तुति करेगा वह चाहे देवता हो या मनुष्य हो या मुनि हो तुरंत ही उसका फल पायेगा।
हनुमान साठिका पढ़ने के लाभ या फायदे
संत गोस्वामी तुलसीदास जी ने मंगलवार का दिन हनुमान साठिका को पढ़ने के लिए उत्तम बताया है। संत गोस्वामी तुलसीदास जी लिखते हैं कि जो कोई भी हनुमान साठिका का पाठ करेगा वह सभी कष्टों, रोगों चिंताओं और भय आदि से मुक्त रहेगा। इसके साक्षी स्वयं भगवान शिव जी होंगे।
आशा करती हूं हनुमान जी के चमत्कारिक पाठ हनुमान साठिका की महिमा और हनुमान साठिका पढ़ने के लाभ व फायदों पर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी।
धन्यवाद।
हनुमान साठिका की रचना किसने की ?
(Hanuman Sathika ki rachna kisne ki in hindi)?
हनुमान चालीसा के समान ही हनुमान साठिका की रचना भी संत गोस्वामी तुलसीदास जी के द्वारा ही की गई है।
हनुमान साठिका में क्या है ?
(Hanuman Sathika me ky h in hindi)?
हनुमान साठिका के अंतर्गत संत गोस्वामी तुलसीदास जी पवन कुमार अर्थात हनुमान जी की कीर्ति का वर्णन करते हैं। तुलसीदास जी कहते हैं कि जब आपने माता अंजनी के गर्भ से जन्म लिया तब सभी देवी-देवताओं ने आपकी जय-जयकार की और आकाश में नगाड़ों के बजने के साथ ही देवताओं के मन में हर्ष उत्पन्न हुआ।
हनुमान साठिका के अंतर्गत तुलसीदास जी लिखते हैं कि हनुमान जी ने सूर्य को लाल फल समझकर रथ सहित ही उसे खा लिया था। तब सभी की प्रार्थना पर आपने सूर्य देव को मुक्त किया। आपको माता सीता द्वारा अजय व अमर होने का आशीर्वाद भी प्राप्त है।
![]() |
Hanuman Sathika |
लक्ष्मण जी को जब शक्ति लगी तब आप ही सुषेन वैद्य को भवन समेत उठा कर ले आए थे और संजीवनी बूटी लाकर आपने ही लक्ष्मण जी के प्राणों को बचाया था। अहिरावण से आपने ही रामजी व लक्ष्मण जी को मुक्त कराया था।
आप सेवकों के दुखों को पल भर में नष्ट कर देते हो। हे पवन कुमार आपकी जय हो। आप जीवन में आने वाले संकट रूपी अंधेरे को सूर्य के समान दूर कर देते हैं। हनुमान जी आपको सभी संकट मोचन के नाम से बुलाते हैं।
जो आपके नाम का ध्यान करता है उसे रत्ती भर भी संकट नहीं होता है। हनुमान साठिका के अंतर्गत हनुमान जी से भक्तों के बंधन को काटने के लिए विनती की गई है। बजरंग बाण के समान हनुमान साठिका के अंतर्गत भी हनुमान जी को श्री राम की शपथ दी गई है।
हनुमान साठिका के अंतर्गत संत तुलसीदास जी लिखते हैं कि जो कोई भी मंगलवार को विधिपूर्वक हवन करेगा, धूप, दीप, नैवेद्य समर्पित करेगा और भक्तिभाव से हनुमान जी की स्तुति करेगा वह चाहे देवता हो या मनुष्य हो या मुनि हो तुरंत ही उसका फल पायेगा।
हनुमान साठिका पढ़ने के लाभ या फायदे
(Hanuman Sathika padhne k labh ya fayde in hindi)
संत गोस्वामी तुलसीदास जी ने मंगलवार का दिन हनुमान साठिका को पढ़ने के लिए उत्तम बताया है। संत गोस्वामी तुलसीदास जी लिखते हैं कि जो कोई भी हनुमान साठिका का पाठ करेगा वह सभी कष्टों, रोगों चिंताओं और भय आदि से मुक्त रहेगा। इसके साक्षी स्वयं भगवान शिव जी होंगे।
आशा करती हूं हनुमान जी के चमत्कारिक पाठ हनुमान साठिका की महिमा और हनुमान साठिका पढ़ने के लाभ व फायदों पर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी।
धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ