नमस्कार,
दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे वृक्ष के बारे में जिसे हमारे धर्म ग्रंथों में बहुत ही पवित्र वृक्ष बताया गया है। भगवत गीता के अनुसार तो वृक्षों में उसे स्वयं नारायण बताया गया है। जी हां दोस्तों में बात कर रहे हो पीपल के वृक्ष के बारे में।
(और पढ़े :- हनुमान बाहुक की संपूर्ण जानकारी)
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो भी पीपल बहुत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है। पीपल एकमात्र ऐसा पौधा है जो 24 घंटे ऑक्सीजन को उत्सर्जित करता है। पीपल के वृक्ष पर नागदेव, शनिदेव व पितरों का भी वास माना गया है।
पीपल के वृक्ष को घर में ना लगाने के कारण
पीपल का वृक्ष बहुत ही पूजनीय वृक्ष है इस वृक्ष में सब देवी देवताओं का वास माना जाता है परंतु इसके बाद भी शास्त्रों के अनुसार पीपल वृक्ष को घर में नहीं लगाना चाहिए आइए जानते हैं क्या है वह कारण जिसके लिए पीपल को घर में स्थान नहीं दिया जाता है?
• पीपल के वृक्ष की जड़ में देवी दरिद्रता और अर्थात अलक्ष्मी का वास होता है।
पीपल के वृक्ष की पूजा केवल शनिवार के दिन ही करना चाहिए। शनिवार के दिन पीपल में जल चढ़ाना चाहिए तथा शाम के समय पर पीपल के वृक्ष में सरसों के तेल का दीपक लगाना शुभ माना गया है।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो भी पीपल बहुत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है। पीपल एकमात्र ऐसा पौधा है जो 24 घंटे ऑक्सीजन को उत्सर्जित करता है। पीपल के वृक्ष पर नागदेव, शनिदेव व पितरों का भी वास माना गया है।
पीपल के वृक्ष को घर में ना लगाने के कारण
(Peepal ko ghar me na lagane ka karan in hindi)
पीपल का वृक्ष बहुत ही पूजनीय वृक्ष है इस वृक्ष में सब देवी देवताओं का वास माना जाता है परंतु इसके बाद भी शास्त्रों के अनुसार पीपल वृक्ष को घर में नहीं लगाना चाहिए आइए जानते हैं क्या है वह कारण जिसके लिए पीपल को घर में स्थान नहीं दिया जाता है?
• पीपल के वृक्ष की जड़ में देवी दरिद्रता और अर्थात अलक्ष्मी का वास होता है।
(और पढ़ें :- हनुमान चालीसा लिखने के पीछे का रहस्य)
• जिसके घर में पीपल का वृक्ष होता है वहां देवी दरिद्रता के कारण गरीबी व निर्धनता का वास होता है।
• पीपल का पेड़ घर में होने से नकारात्मक शक्तियों का वास होने लगता है।
पीपल के वृक्ष की पूजा कब करना चाहिए?
• जिसके घर में पीपल का वृक्ष होता है वहां देवी दरिद्रता के कारण गरीबी व निर्धनता का वास होता है।
• पीपल का पेड़ घर में होने से नकारात्मक शक्तियों का वास होने लगता है।
पीपल के वृक्ष की पूजा कब करना चाहिए?
(Peepal ki pooja kab karna chahiye in hindi)?
पीपल के वृक्ष की पूजा केवल शनिवार के दिन ही करना चाहिए। शनिवार के दिन पीपल में जल चढ़ाना चाहिए तथा शाम के समय पर पीपल के वृक्ष में सरसों के तेल का दीपक लगाना शुभ माना गया है।
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से श्री हरि व माता लक्ष्मी जी का वास घर में सदैव बना रहता हैं। साथ ही शनिवार के दिन पीपल वृक्ष की पूजा करने से शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होती है।
आशा करती हूं पीपल वृक्ष का महत्व (Importance of peepal tree) पर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी।
धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ