पंचमुखी हनुमान कवच क्या हैं,हनुमान कवच के लाभ, पंचमुखी हनुमान जी का रहस्य( Panchmukhi Hanuman Kavach ky h or panchmukhi hanuman ji ki puranik katha in hindi)

 नमस्कार,


दोस्तों हमारे हिंदू धर्म में करोड़ देवी-देवताओं के बारे में बताया गया है, जो कि विभिन्न प्रकार की शक्तियों को धारण किए हुए हैं। लेकिन जब हम बात हनुमान जी की करते हैं तो ऐसा लगता है मानो हनुमान जी साक्षात हमारे निकट ही विराजमान हैं।

हनुमानजी हर युग में मौजूद रहे हैं। हनुमान जी को कलयुग के देवता भी माना जाता है। बजरंगबली की महिमा अपरंपार हैं। एक बजरंगबली के दर्शन मात्र से व्यक्ति के कष्टों को दूर करने में सहायता मिलती है।

           Panchmukhi Hanuman



दोस्तों आज इस लेख में हम महाबली हनुमान जी के पंचमुखी हनुमान स्वरूप व उनके पंचमुखी हनुमान कवच के बारे में बात करेंगे। पंचमुखी हनुमान जी के बारे में जानने के लिए इस लेख के अंत तक बने रहे।


क्या है पंचमुखी हनुमान जी का रहस्य?
( Panchmukhi Hanuman ji ka rahsay in hindi)?


दोस्तों आपने कई बार पंचमुखी हनुमान जी के स्वरूप के दर्शन किए होंगे और कुछ लोगों के मुंह से पंचमुखी हनुमान जी की पूजा कर अपने कष्टों को दूर करने के बारे में भी सुना होगा। उनके इन 5 मुखों के पीछे की पौराणिक कथा है कि जब श्री राम व रावण के मध्य युद्ध चल रहा था तब रावण ने अपनी विजय सुनिश्चित करने के लिए अपने मायावी भाई अहिरावण का आह्वान किया। जो कि मां भवानी का परम भक्त था।

 (और पढ़े :- हनुमान बाहुक की संपूर्ण जानकारी)

अहिरावण तंत्र-मंत्र का भी बड़ा ज्ञानी था। अहिरावण ने अपनी माया का प्रयोग कर श्री राम की पूरी सेना को निंद्रा में डाल दिया तथा श्री राम व लक्ष्मण का अपहरण करके वह उन्हें अपने साथ पाताल लोक ले गया।

तब विभीषण ने हनुमान जी को अहिरावण के बारे में बताया और श्रीराम व लक्ष्मण जी की सहायता करने के लिए  हनुमान जी से अनुरोध किया। अहिरावण की मृत्यु 5 दिशाओं में जल रहे दीपकों को एक साथ बुझाने पर ही हो सकती थी।

इसलिए हनुमान जी ने उत्तर दिशा में वराहमुख, दक्षिण दिशा में नरसिंहमुख,  पश्चिम दिशा में गरूड़मुख, आकाश की तरफ हयग्रीवमुख व पूर्व दिशा में हनुमानमुख को धारण किया। इन पंचमुखों के साथ हनुमान जी ने भी पाँचो दीपकों को बुझा कर अहिरावण का वध किया। तथा श्रीराम व लक्ष्मण जी को बंधन से मुक्त कराया।

पंचमुखी हनुमान जी की पूजा का महत्व
(Panchmukhi Hanumanji ki pooja ka mahthw in hindi)


पंचमुखी हनुमान जी की पूजा सर्व मनोकामनाओं के फल को देने वाली होती है  पंचमुखी हनुमान जी की पूजा के पंचमुखो का महत्व निम्नानुसार हैं।

• पंचमुखी हनुमान जी के प्रथम वानर मुख की पूजा करने से सभी दुश्मनों पर विजय मिलती है।

• दूसरा मुख जो कि गरुड़ जी का हैं। सभी रुकावटो व परेशानियों का विनाश करता है।

• उत्तर दिशा में स्थित हनुमान जी का वराहमुख लंबी उम्र, प्रसिद्धि व शक्ति का प्रतीक है।

• हनुमान जी का नरसिंहमुख डर,तनाव और मुश्किलों को दूर करने वाला कहा गया है।

• पंचमुखी हनुमान जी के अंतिम व पाचवे मुख, जो कि अश्व का है वह सभी प्रकार की मनोकामना को पूरा करने वाला होता है।

पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के फायदे
(Panchmukhi Hanuman prtima ke fayde in hindi)


पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को हमारे ग्रन्थों में बहुत ही शुभ माना गया है। पंचमुखी हनुमान जी का चित्र घर के दक्षिण पश्चिम कोने में लगाना चाहिए।

• घर मे पंचमुखी हनुमान जी का चित्र लगाने से घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।

• यदि आप बीमारियों से पीड़ित हैं तो पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करने से आपको रोगों से मुक्ति मिलती है।

• पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है।

•  इस चित्र की पूजा करने पर नौकरी व व्यापार में उन्नति होती है।

•  पंचमुखी हनुमान जी के चित्र की पूजा ग्रहों के खराब असर को कम करती है। 


पंचमुखी हनुमान कवच क्या हैं?
( Panchmukhi Hanuman Kavach ky h in hindi)?



पंचमुखी हनुमान कवच जैसा कि नाम से ज्ञात होता हैं यह एक प्रकार का मंत्रात्मक सुरक्षा कवच हैं। इसे शास्त्रों में सुरक्षा कवच के नाम से भी जाना जाता है। पंचमुखी हनुमान कवच हनुमान जी का एक शक्तिशाली कवच मंत्र है। इस मंत्र का जप हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता हैं।

पंचमुखी हनुमान कवच के लाभ
(Benefits of Panchmukhi Hanuman Kavach)



शास्त्रों में पंचमुखी हनुमान कवच के अनेक फायदों के बारे में वर्णन मिलता है जिनमें से कुछ निम्न हैं।

• सच्चे मन से हनुमान कवच का पाठ करने पर बुरी शक्तियों या नकारात्मक ऊर्जा हमसे व हमारे घर से दूर रहती है।

• हनुमान कवच का जाप करने वाले साधक की हनुमान जी सभी प्रकार के संकटों से रक्षा करते हैं।

•  पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करने से व्यक्ति पर बुरी नजर, टोने-टोटके आदि का प्रभाव नहीं होता है।

• हनुमान कवच का पाठ व्यक्ति को रोगों से मुक्ति दिलाता है।

• हनुमान कवच के पाठ से शत्रुओं का नाश होता हैं।

आशा करती हूं हनुमान जी को शीघ्र प्रसन्न करने वाला पंचमुखी हनुमान कवच व उसकी संपूर्ण जानकारी के ऊपर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। 

धन्यवाद।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ